हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज रविवार को छोटी होली यानि होलिका दहन का त्यौहार लोगों ने उत्साहपूर्वक पुराने रीति रिवाजों के साथ मनाया। इस दौरान पूरे परिवार के लोग अपने अपने घरों से गोबर की मालाएं बनाकर होलिका पर चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गयी। बता दें कि फाल्गुन की पूर्णिमा के दिन हर वर्ष होली का पर्व मनाया जाता है। इस बार होली का पर्व आज रविवार 24 मार्च को मनाया गया है, क्योंकि फाल्गुन की पूर्णिमा तिथि रविवार 24 मार्च सुबह 9 बजकर 54 मिनट से लेकर सोमवार 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक है। तिथियों के अनुसार सोमवार को दोपहर बाद से धूलंडी शुरू हो जाएगी। पूर्णिमा के दौरान रात्रि का समय रविवार को ही आएगा। ऐसे में होलिका दहन रविवार रात्रि को ही किया जाएगा। होली का त्योहार मस्ती और मजाक का ही नहीं बल्कि अच्चाई पर बुराई की जीत का भी प्रतीक है। होली से एक दिन पहले होलिका दहन या छोटी होली मनाई जाती है, जिसका हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व है। इस दिन राक्षसी होलिका का अंत हुआ था, जिसके बाद से हर साल होलिका दहन मनाया जाता है। छोटी होली के मौके पर लोगों ने पूजा अर्चना कर अपने परिवार व शुभचिंतकों के लिए खुशहाली की कामना की। वहीं, आज होने वाली धूलंडी त्यौहार के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे।