हरिद्वार

Video: चलती कार में स्टंटबाजी करना चार युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने सिखाया सबक

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आजकल का भूत सोशल मीडिया पर लोगों के सर चढ़ बोल रहा है, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लोगों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी कर वाह वाही लूटने का काम कर रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला रानीपुर कोतवाली से अंतर्गत के गैस प्लांट चौकी क्षेत्र सलेमपुर के निवासी चार युवकों का प्रकाश में आया है जहां चलती बलेनो कार की खिड़कियों से लहराते हुए स्टंटबाजी कर रहे थे, किसी व्यक्ति के द्वारा स्टंटबाजी की वीडियो कैद कर पुलिस को शिकायत की गई।

जिसमें पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए चलती कार में स्टंटबाजी करना चार युवकों को भारी पड़ गया, और गैस प्लांट चौकी पुलिस ने चारों युवकों को सबक सिखाते हुए पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।

वहीं इस बाबत पर गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चलती कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंटबाजी कर लहराते चार युवकों पर चालान की कार्यवाही की है।

उन्होनें बताया कि युवकों को चौकी गैस प्लांट बुलाकर स्टंटबाजी के दौरान इस्तेमाल की गई कार को सीज किया गया, तथा युवकों को कड़ी चेतावनी देते हुए उनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

उन्होंने बताया कि चारो में युवकों जावेद पुत्र इरशाद, अरसलान पुत्र मनोव्वर, आसिफ पुत्र राशिद, जुनैद पुत्र भूरा-चालक समस्त निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर द्वारा अपने कृत्य पर माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराने की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button