रुड़की

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निगम में हुआ कार्यक्रम आयोजित, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम देहरादून की ओर से नगर निगम सभागार में निगम की विभिन्न खाद्य योजनाओं की उपलब्धियों एवं जनता को निगम से होने वाले लाभ की जानकारी दिए जाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मेयर गौरव गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में जनता के लिए अनेक योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक जन तक भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से समुचित रूप से राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को खाद्यान्न उपलब्ध कराना जहाँ एक बड़ी उपलब्धि है, वहीं स्कूलों में मिड डे मील के रूप में बच्चों को पोस्टिक आहार के रूप में जो भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, वह भी केंद्र व राज्य सरकार की एक बडी योजना का हिस्सा है। भारतीय खाद्य निगम देहरादून के मंडल प्रबंधक सचिन देव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निगम की विभिन्न योजनाओं का ब्यौरा वीडियो एवं पीपीटी के माध्यम से दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री की संचालित खाद्य योजनाओं एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में दी।इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक बीएन हीरा, सुरेश सारस्वत, पवन गौड, केके सिंह, प्रखर राणा, सुरेंद्र राणा, मोहित गोनियाल, जितेंद्र कुलथिया, भारू सिंह, जतिन कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button