हरिद्वार

कनखल पुलिस ने सांप की केचुली दिलाने के नाम पर महिला को घायल कर सोने के जेवर लूटने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। कृष्ण कन्हैया रंगा पुत्र रामगोपाल रंगा निवासी पुरुषोत्तम विहार थाना कनखल जनपद हरिद्वार द्वारा एक तहरीर थाने पर दाखिल की गई थी। जिसमें उनकी माता जगदीशपुर क्षेत्र में गई थी सांप की केचुली दिलाने के नाम पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मात्र सदन पुल से जंगल में ले गए महिला के साथ पत्थर से सिर पर हमला कर घायल कर दो जोड़ी कंगन सोने के एक अंगूठी सोने की लूट ले गए। उक्त प्रार्थना पत्र पर थाना कनखल पर मुकदमा अपराध संख्या 431/21 धारा 394 आईपीसी अज्ञात पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार प्रभारी चौकी जगजीतपुर थाना कनखल के सुपुर्द की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। दौरान विवेचना विभिन्न संदिग्धों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। जिसमें उप निरक्षक खेमेंद्र गंगवार मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मात्र सदन पुल के नजदीक सुशील नाथ पुत्र दर्शन सिंह निवासी सपेरा बस्ती भनियावाला देहरादून हाल निवासी चंडी घाट थाना श्यामपुर हरिद्वार, शाहरुख खान पुत्र धर्मपाल निवासी चंडी घाट थाना श्यामपुर हाल निवासी सपेरा बस्ती निकट मातृ सदन आश्रम थाना कनखल हरिद्वार जम्मी नाथ पुत्र जाला नाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी हरिद्वार को लूटे गए 3 कंगन पीली धातु एवं एक अंगूठी पीली धातु के गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त शाहरुख खान की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून आलूदा पत्थर भी बरामद किया गया है। अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले सुशील नाथ की मुलाकात चंडी घाट पर एक महिला से हुई थी। जिसको किसी काम से सांप की केचुली चाहिए थी। वह महिला मातृ सदन पुल के पास आई जहां अभियुक्त सुशील नाथ अभियुक्त शाहरुख खान, अभियुक्त जम्मी नाथ ने महिला के सोने के गहने देखकर उसको लूटने तथा जान से मारने की योजना बनाई। योजना अनुसार सुशील व जम्मी नाथ आपने साथ महिला को मातृ सदन पुल पर ले जाकर शाहरुख खान के साथ मोटरसाइकिल पर केचुली दिलाने के लिए जंगल में भेज दिया। जहां योजनाबद्ध तरीके से अभियुक्त शाहरुख खान ने महिला का मुंह पकड़ कर पत्थर से सर पर बार किया और बेहोश होने पर मृत अवस्था में छोड़कर उसके गहने लूट लाया और तीनों अभियुक्तगण ने लुटे गए जेबरातों को आपस में बांट लिया था। लूट गए जब रातों में से सोने का कंगन अपने पुत्र पुकार नाथ उर्फ चंपू को बेचने के लिए देना बताया है। अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस की सराहना व प्रशंसा की गई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कनखल दीपक कठैत, उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार प्रभारी चौकी जगजीतपुर, उप निरीक्षक देवेंद्र चौहान, कांस्टेबल पप्पू कश्यप, कांस्टेबल विक्टेश्वर, कांस्टेबल हरेंद्र, कांस्टेबल भरत, कांस्टेबल बलवंत, महिला कांस्टेबल पूनम, एसओजी टीम उप निरीक्षक रणजीत तोमर, कांस्टेबल वसीम, उपनिरीक्षक वीरेंद्र नेगी थाना पथरी, कांस्टेबल सुखविंदर थाना पथरी व कांस्टेबल राजाराम मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button