जगजीतपुर चौकी पुलिस ने अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए पांच बुग्गियो को किया सीज
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। चौकी जगजीतपुर थाना कनखल पुलिस ने अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए 5 बुग्गियो को सीज किया है। जिनमें बालू भरा हुआ था। जो अवैध तरीके से गंगा से बालू रेत निकालकर शहर की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। आपको बता दें कि जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेंमेंद्र गंगवार अपने फर्ज के प्रति एक ईमानदार पुलिस अधिकारी है। जिस क्षेत्र की भी आला अधिकारियों ने उनको जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने उनका मान रखते हुए कर्मठता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा कर अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसा है। उनके क्षेत्र में अपराधी अपराध करने से पहले कई बार सोचने को मजबूर हो जाता है। इससे पहले उन्होंने ज्वालापुर रेल चौकी इंचार्ज का पद भार संभाला है। वहां भी उन्होंने अनेकों मुलजिमों पर शिकंजा कस जेल की हवा खिलाई है। और अब जगजीतपुर चौकी का चार्ज संभाले हुए हैं। यहां भी वह अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों पर लगातार कार्रवाई का अपने ईमानदार अधिकारी होने का लोहा बनवा रहे हैं। वही तेजतर्रार और अपने कर्तव्य के प्रति धनी, कर्मठ जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेंमेंद्र गंगवार ने अवैध खनन करने वाले और अवैध खनन सामग्री ढोने वालों को आगाह किया है कि अवैध खनन में लिफ्त व्यक्ति और अवैध खनन सामग्री ढोहने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में अवैध खनन को किसी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि जहां कहीं भी अवैध खनन हो, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को मुहैया करवाएं। जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। और आगे भी अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।