हरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस ने बाजारों में अतिक्रमण करने वालों को दी हिजायद

हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल के दिशा निर्देशन में मुख्य बाजारों में हटाया जा रहा अतिक्रमण

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। हरिद्वार आगामी त्योहारों को लेकर हरिद्वार का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल द्वारा जिले के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें आज ज्वालापुर कोतवाली द्वारा टीम गठित कर रेल पुलिस चौकी क्षेत्र के कटहरा बाजार, आर्य नगर चौक, रानीपुर मोड़, पुराना रानीपुर मोड़ रेलवे रोड एवं आस पास के दुकानदारों द्वारा सामान को बाहर लगाने पर कार्यवाही की गई व आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस टीम द्वारा सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई, कि किसी भी तरह से बाजारों में दुकानों के बाहर सामान ना लगाएं। अन्यथा पुलिस द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर ने बताया कि दीपावाली धनतेरस के त्योहारों पर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रहती है। वहीं बाजार में दुकानदारों द्वारा सामान को बाहर लगाने के कारण आम जनता को काफी दिक्कत रहती है। जिस कारण पुलिस द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत सभी दुकानदारों से भी अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें। अभियान चलाने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकार यातायात राकेश रावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर विजय सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, उप निरीक्षक नरेश गंगवार, अपर उप निरीक्षक मनोज कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button