पिरान कलियर

कलियर उर्स कार्यक्रम आयोजन कमेटी ने जताया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/मेला अधिकारी एवं सीओ रुड़की का आभार व किया उनका सम्मान

इमरान देशभक्त/जावेद अंसारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त/जावेद अंसारी) पिरान कलियर/रुड़की। पिरान कलियर के सालाना उर्स के सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने पर उर्स कार्यक्रम आयोजन कमेटी की ओर से जहाँ गत दिवस अधिकारियों, पुलिस एवं सफाई कर्मियों, पत्रकारों, समाजसेवियों व एसपीओ का सम्मान किया गया, वहीं आज कमेटी की ओर से मेला अधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह और सीओ रुड़की सुश्री पल्लवी त्यागी का आभार व अभिनन्दन किया गया। कमेटी के महासचिव व संयोजक शायर अफजल मंगलौरी ने कमेटी के सदस्यों के साथ मेला अधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह से मुलाकात कर मेले की व्यवस्थाओं पर सन्तुष्टि व्यक्त करते हुए समस्त तहसील, पुलिस, सफाई कर्मचारियों के परिश्रम व सेवाओँ की सराहना की। अफजल मंगलौरी ने मेला अधिकारी से वार्ता में यह भी मांग की कि मेला क्षेत्र में दुकानों, सफाई, स्वास्थ व अन्य ठेकों में हुई गड़बड़ियों व भृष्टाचार की जो खबरें आ रही हैं उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने अवगत कराया कि गत छः वर्षो की भांति इस बार भी उर्स के परंपरागत कार्यक्रम आल इंडिया मुशायरा व हाफिज ए कुरान की किरात के लिये वक्फ बोर्ड एवं दरगाह से कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई। सभी कार्यक्रम उर्स आयोजन कमेटी ने अपने स्तर पर अपने खर्च पर सम्पन्न कराए। मेला अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि कमेटी द्वारा निस्वार्थ किए गए सभी उर्स सम्बंधी कार्य सराहनीय रहे, जिनमें पत्रकारों के साथ-साथ जनता का भी पूरा सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्यों का प्रशासन की ओर से विशेष सम्मान व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगाइस अवसर पर इमरान देशभक्त, सलमान फरीदी, ओम प्रकाश नूर, सैयद नफीसुल हसन, विकास वशिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button