थाना कालसी पुलिस ने की तीन अपराधियो के विरुद्ध गुंडा निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही
रजत चौहान प्रधान सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार/देहरादून। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधों में लिप्त ऐसे अपराधियो जो वर्तमान में अपराधों में लिप्त होकर आपराधिक गतिविधियो को करने में अग्रसर है, के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालसी द्वारा ऐसे व्यक्तियों जो समाज मे नशे के धंधे को अवैध रूप से संचालित कर धन संचित करने में अग्रसर है, तथा आम जनमानस में इनकी खराब ख्याति हैं, जिसकी शिकायत करने से लोग कतराते हैं, ऐसे अभ्यस्त अपराधियो के इस कृत्य से आगामी निर्वाचन में कानून व शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना बनी रहती हैं। ऐसे अपराधी पर अंकुश लगाया जाना नितांत आवश्यक हैं, इस क्रम में थानाध्यक्ष कालसी द्वारा ऐसे अपराधियो जो अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए लगातार सक्रिय हैं, को चिन्हित कर प्रयाप्त तथ्य संकलित किये गए हैं तथा इनके विरुद्ध अन्य अभियोग भी पंजीकृत है। इनकी उक्त गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर 16 जनवरी 2022 को इनके विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट संबंधित न्यायालय प्रषित कर उक्त अभियुक्तगणों को शीघ्र अति शीघ्र जिला बदर की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस कार्यवाही में खेमचंद उर्फ कल्लू पुत्र नंदू राम निवासी ग्राम खादर थाना कालसी जनपद देहरादून, जसवीर उर्फ जस्सी पुत्र मायाराम राठौर निवासी व्यास नेहरी हरिपुर कालसी देहरादून व आलम चंद पुत्र नंदू राम निवासी ग्राम खादर थाना कालसी जनपद देहरादून पर की। उक्त अपराधो पर अंकुश लगाए जाने हेतु ऐसे अपराधियो का चिन्हीकरण कर उन पर आवश्यक वैधानिक दंडात्मक कार्यवाही हेतु कालसी पुलिस का अभियान लगातार जारी है।