हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार द्वारा चाइनीज माँझे के प्रयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित किये जाने एवं आम जन को इसके दुष्प्रभाव के सम्बन्ध मे जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। वहीं जानकारी के अनुसार थाना कनखल पुलिस द्वारा सोमवार को चाइनीज मांजे से बचाव के लिए थाना क्षेत्र मे चौक बाजार, लाटोवाली आदि क्षेत्रों में दोपहिया वाहन चालको के वाहनो पर प्रोटेक्शन वायर लगायी गई तथा पतंग उडाने वाले छोटे बच्चों व उनके अभिभावकों तथा स्थानीय व्यापारियों को चाइनीज माँझे से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक किया गया। वहीं इस बाबत पर कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि स्थानीय व्यपारियों को अवगत कराया गया की यदि कोई भी दुकानदार उक्त प्रतिबंधित माँझे को बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि थाना स्तर से टीम गठित कर पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की गई। पतंग मांझा विक्रेताओं को भी उक्त सम्बन्ध मे आवश्यक हिदायते दी गई। कनखल थानाध्यक्ष ने आमजन और बच्चों से पतंग उडाते समय चाइनीज मांझे का प्रयोग न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा इस्तेमाल करते हुए पाए नाबालिक तो अभिभावकों पर भी कानूनी कार्यवाही होगी।