हरिद्वार
Video: वार्ड 11 में कांग्रेसियों ने भाजपा के चुनाव प्रभारी को पीटा, गंभीर घायल, एम्स रैफर
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में नगर निगम के चुनाव चल रहे हैं, जो अंतिम चरण में हैं।
वहीं कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा के वार्ड नंबर 11 के चुनाव प्रभारी भोला शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया, और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
आसपास के लोगों द्वारा भोला शर्मा को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से चुनाव प्रभारी भोला शर्मा की हालत को गंभीर देखते हुए एम्स रैफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि भोला शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के बाद वार्ड न० 11 की जानता बहुत आक्रोशित है और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।