कोरोना को लेकर खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल एक्शन मोड़ में, स्कूल के छात्रों को किया जागरूक, क्षेत्र में चलाया अभियान
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। इस समय कोरोना एक बार फिर अपनी दस्तक दे चुका है, जिसको लेकर कई राज्यों में कोरोना का खतरा मंडराया हुआ है, ओर इसको रोकने में हर तरह के प्रयास किए जा रहे है। सरकार के साथ-साथ प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है, ओर लोगो को सख्ती से कोरोना का पालन भी कराया जा रहा है, जिसको लेकर नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया है। आज खानपुर थाना पुलिस ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत जन जागरूकता अभियान चलाकर शंकर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सैनिटाइजर, माक्स व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक किया। साथ ही खानपुर पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों को भी जागरूक करते हुए माक्स वितरित किए, वही लोगों से अपील करते हुए खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कोरोना वायरस एक बार फिर अपनी दस्तक दे चुका है, जिससे निपटने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कोरोना से डरना नहीं है बल्कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करके कोरोना को फिर से भगाना है, ओर उन्होंने लोगो से सावधानी बरतें हुए कहा कि अगर बहुत ही जरूरी हो तो तभी घर से बहार निकलने ओर भीड़-भाड़ वाली जगहों से जाने से बचें।