देहरादून

जनपद की कोटद्वार यातायात पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं को दी यातायात के नियमों की महत्वपूर्ण जानकारियाँ

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। आज यातायात निरीक्षक कोटद्वार जनक सिंह पंवार के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा मेहरवान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मन्दिरर कोटद्वार के स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया, एवं यातायात के नियमों के विषय में महत्पूर्ण जानकारी दी गई। स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे से हो रहे दुष्परिणामों के बारे मे पूर्ण जानकारी देते हुये नशे से हो रही विभिन्न प्रकार कि दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी व स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने का आग्रह किया गया तथा नशे से दूर रहने और छात्राओं को पढाई एवं खेलों की ओर अग्रसारित किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930, डायल-112 के बारे में जानकारी दी गयी। यातायात पुलिस टीम द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं Uttarakhand Traffic Eye App, डीएल निरस्तीकरण संबंधी मामलों, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम, E-challan System के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से आमजन को जानकारी दी गयी एंव सभी से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गयी। तत्पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने सम्बन्धित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी जिसमें सभी छात्र-छात्राओं द्वारा बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Back to top button