रुड़की

स्वास्थ्य विभाग के औचक निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल ओर क्लीनिक संचालकों में मचा रहा हड़कंप

अनियमितता पाए जाने पर एक हॉस्पिटल कराया बंद, चार को नोटिस: एसीएमओ अनिल वर्मा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त/जावेद अंसारी) रुड़की। दिन पर दिन डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कप मचा हुआ है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के जिला मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा हॉस्पिटल और क्लीनिको का औचक निरीक्षण कर संचालकों पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं, जिससे संचालकों द्वारा किसी भी मरीज से उसकी जान के साथ खिलवाड़ ना कर सके, वही आज शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हरिद्वार जिले क्षेत्र के बुग्गावाला, रुड़की व मंगलौर में निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अस्पताल ओर क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

वही इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ अनिल वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के जिला मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश अनुसार आज स्वास्थ्य विभाग टीम में एसीएमओ डा० आरके सिंह, डॉ० बीके गुप्ता एचईओ, डॉ० रवि पीसीपीएनडीटी मैनेजर सहित बुग्गावाला, रुड़की और मंगलौर में 5 हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया गया, उन्होंने बताया की निरीक्षण के दौरान बुग्गावाला में डॉक्टर आर०के हॉस्पिटल में अनियमितता पाए जाने पर हॉस्पिटल को बंद कराया गया, साथ ही ₹50000 का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में दो मरीजों का एलोपैथिक का इलाज चल रहा था, मौके पर अस्पताल संचालक से रजिस्ट्रेशन दिखाने को कहा गया तो उन्होंने आयुर्वेदिक का रजिस्ट्रेशन दिखाया, जिसके चलते हॉस्पिटल को बंद कर दिया है और हॉस्पिटल संचालक को कागज पूरे दिखाने के बाद ही हॉस्पिटल खोलने की मंजूरी दी गई है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया की खुर्शीद हॉस्पिटल, हिमालयन हॉस्पिटल रुड़की, जगदीश हॉस्पिटल रुड़की व जीवन धारा मंगलौर रोड़ पर स्थित हॉस्पिटलों में अनियमितता पाई गई है। उन्होंने बताया की मौके पर दो में डॉक्टर मौजूद नहीं दिखे, और दो हॉस्पिटलों में मरीज होने के कारण इन सभी हॉस्पिटलों को का नोटिस भेज कर बंद किया जाएगा और साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉक्टर अनिल वर्मा ने कहा कि जो भी संचालक मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करता हुआ पाया गया तो उसको बक्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button