लक्सर

लक्सर पुलिस ने किये दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलते हुए दो स्मैक तस्करो को गिरफ्तार किया है। लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया की ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिले भर में पुलिस नशे पर रोकथाम और तस्करो की धरपकड़ कर रही है। उन्होंने बताया की उसी क्रम में लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में कोतवाली की गठित पुलिस टीमें भी लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। जिसके फल स्वरुप गठित पुलिस की टीमो ने अलग-अलग जगह से दो आरोपियों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिनमे से आरोपी दानिश पुत्र युसूफ के कब्जे से 05 पॉइंट 71 ग्राम अवैध स्मैक और आरोपी फरमान पुत्र इमरान के कब्जे से 5 पॉइंट 92 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। उन्होंने बताया दोनों आरोपी लक्सर की ही सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव के निवासी है। जिनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है वही दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसआई मनोज नौटियाल, एसआई लोकपाल, कांस्टेबल गंगा सिंह सहित कांस्टेबल अरुण नेगी आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button