लक्सर पुलिस मिली बड़ी सफलता, अंतरर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफ़ाश
लाखों रुपये का कीमती सामान भी चोरों से किया बरामद
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लक्सर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है साथ ही लक्सर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 लाख रुपये का चोरी किया गया कीमती सामान भी बरामद किया है। बता दे दोनों शातिर चोरो ने बीते कुछ दिनो पूर्व लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर और रायसी गांव में दुकानों को निशाना बनाते हुए रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियों में से एक आरोपी रवि लक्सर के केशव नगर का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी जावेद जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश के मखियाली गांव का निवासी हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों का बड़ा आपराधिक इतिहास है दोनो में से एक आरोपी के खिलाफ़ 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज है उन्होंने दोनो आरोपियों के खिलाफ आगे गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी दोनो को पुलिस अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।