लक्सर
13 दिसम्बर को होगी खड़ी तपस्या पूर्ण, विशाल भंडारे का होगा आयोजन: बाबा फुल गिरी महाराज
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के शिव चौक पर स्थिति रुद्र महादेव शिव मंदिर दिन रात खड़ी तपस्या कर रहे। फुलगिरी महाराज जी की तपस्या आगामी 13 दिसम्बर को एक विशाल भंडारे के साथ पूर्ण होगी। बता दे लक्सर में रुद्र महादेव शिव मंदिर पर रहने वाले फुलगिरी महाराज देश मे अमन चैन बना रहे इसके लिए वह 84 दिन की रात दिन खड़ी तपस्या कर रहे हैं। बाबा फुलगिरी महाराज का कहना है उनकी यह 84 दिन की खड़ी तपस्या उन देश के वीर जवानों के लिए है जो हमारे देश की सरहदों पर रहकर देश की हिफाजत के लिय दिन रात तैनात हैं। उन्होंने बताया उनकी यह तपस्या आगामी 13 दिसम्बर को एक विशाल भंडारे के साथ पूर्ण होगी और इसी बीच रामायण का पाठ भी पढ़ाया जायेगा।