मिशन कोई ना रहे बेरोजगार के तहत एलईडी बल्ब निर्माण प्रशिक्षण: साबरी
जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस्ड ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल के माध्यम और नाबार्ड के सहयोग से दस दिन का एलईडी बल्ब निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन। ट्रस्ट के फाउंडर एम०अ साबरी ने बताया की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु पिछले दस दिनों से एलईडी बल्ब निर्माण कार्यशाला नाबार्ड के सहयोग से चल रही थी उसका आज समापन किया गया, बाकी संस्था के माध्यम से अभी आगे भी चालू रहेगी, जिसमें सभी प्रकार की छोटी बड़ी एलईडी बल्ब बनाने का परशिक्षण जारी रहेगा हमारी संस्था का मिशन कोई ना रहे बेरोजगार के तहत उनको प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को उनके अपने ही गली मोहल्लों मे छोटी-छोटी दुकानें या ढेली/रेड़ी आदि के माध्यम से उनको प्रशिक्षण के बाद कारोबार भी करा कर दिया जाएगा जिससे वह अपना और अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण कर सके और अपने अलावा पालन पोषण में किसी दूसरे पर निर्भर ना रहे यही हमारी संस्था का मिशन कोई ना रहे बेरोजगार के तहत उद्देश्य है। आज के कार्यक्रम में बाल विकास परिषद सहारनपुर के चेयरमैन एस रूमी, आर ख़ान एमबीए, गाजियाबाद, मास्टर जे०अली, शाहबाज अली, ट्रेनर मास्टर रहीस अली आदि और ट्रस्ट के सभी पदाधिकारीगण सदस्यगण के साथ साथ बड़ी मात्रा मे सम्मानित लोग उपस्थित थे।