देहरादून

थाना रायवाला पुलिस ने नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को नशे की रोकथाम हेतु लगातर निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन करते हुए समस्त थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज देहरादून जिले के थाना रायवाला पुलिस द्वारा नशा मुक्ति को लेकर थाना प्रभारी रायवाला द्वारा थाना रायवाला की ओर से देव संस्कृति विश्वविद्यालय रायवाला में एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें काफी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थियों को नशे के कारण होने वाले बुरे परिणामों के सम्बंध में नाटकीय रूप से कार्यक्रम प्रस्तुत कर समझाया गया। थाना रायवाला पुलिस द्वारा इस तरह से चलाए जा गए नशा मुक्त अभियान की उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं आम जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि रायवाला थाना पुलिस द्वारा बेहतर पहल की गई है। जो कि आम जनता एवं युवाओं को नशे के बुरे परिणामों के सम्बंध में बताने का प्रयास किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से काफी हद तक नशे की रोकथाम करने में सफलता मिलेगी, थानाध्यक्ष रायवाला ने बताया कि भविष्य में भी नशे की रोकथाम को लेकर प्रयास जारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button