हरिद्वार

हरिद्वार में स्थानीय भाजपा नेता पर किसान की ज़मीन कब्ज़ाने का आरोप

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में एक स्थानीय भाजपा नेता एवं बैंकट हॉल स्वामी पर एक किसान की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। पीड़ित किसान का कहना है कि भाजपा नेता ने उसकी कृषि भूमि खसरा नंबर 244 (मनोहरपुर) पर जबरन कब्ज़ा करने के उद्देश्य से जेसीबी मशीन से खड़ी फसल उजाड़ दी और पक्की बाउंड्री बनाने का प्रयास किया। किसान के अनुसार, उक्त भूमि पर पहले से सीमांकन के अनुसार मेड बनी हुई है, जिस पर पॉपलर के पेड़ उनके पिताजी द्वारा लगाए गए थे, जो आज भी मौजूद हैं। किसान का कहना है कि भूमि की सीमाओं पर पिलर भी पहले से लगाए गए हैं। किसान ने तत्परता दिखाते हुए थाना बहादराबाद में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर निर्माण कार्य रुकवाया और किसान को राहत मिली। पीड़ित ने बताया कि संबंधित भूमि उसकी पैतृक संपत्ति है और उससे संबंधित सभी राजस्व अभिलेख एवं दस्तावेज़ उसके पास सुरक्षित हैं। प्रार्थी द्वारा इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज कराई गई है, जिससे किसान को न्याय मिलने की नई उम्मीद जगी है। किसान ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने पहले अपनी भूमि पर पिलर लगाकर डालबंदी की हुई थी, लेकिन अब वे अपनी भूमि से पिलर हटाकर अवैध रूप से किसान की भूमि पर कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। किसान ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के कुछ दबंग लोग भी उक्त नेता का सहयोग कर रहे हैं, जिससे उसे न्याय पाने में कठिनाई हो रही है। सुरक्षा-चेतावनी के मद्देनजर किसान ने कुछ दबंग लोगों के नाम पुलिस और प्रशासन को नोट करवा दिए हैं, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचाव हो सके और उसे आवश्यक सुरक्षा प्रदान की जा सके, किसान ने पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।

Related Articles

Back to top button