लक्सर

लक्सर पुलिस आरोपियों पर पड़ रही भारी, एक के बाद एक आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का कर रही काम

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस इस समय आरोपियों पर भारी पड़ रही है। दो दिन के अंदर लक्सर पुलिस ने आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।

आपको बता दे कि बीते दिन सोमवार को जहा लक्सर पुलिस ने पथरी थाना क्षेत्र के ऐथल गाँव निवासी अलीशान पुत्र इलियास को नशीले इंजेक्शनों व दवाईयों के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया।

तो वही आज लक्सर पुलिस ने एक और नशा तस्कर को धर दबोचा, जिसके कब्जे से पुलिस ने 170 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। शातिर आरोपी गुलजार पुत्र शौकत सिधडू गांव का निवासी हैं।

वही इसी दौरान दूसरी ओर लक्सर पुलिस ने असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए पथरी थाना क्षेत्र के बादशाह पुर गांव निवासी एक ओर आरोपी शाहरुख पुत्र शमीम को 315 बोर के देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ पुलिस ने संबोधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर सलाखों के पीछे भेजना का काम किया है।

Related Articles

Back to top button