लक्सर

लक्सर पुलिस की अवैध कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही अवैध कच्ची शराब बनाने वाले माफिया भी सक्रिय हो गए हैं, और कहीं ना कहीं चुनाव में लोगों को कच्ची शराब परोस कर भारी मुनाफा कमाने की फिराक में लगे हैं। उसी क्रम मे लक्सर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रतापपुर गांव के पास बाणगंगा में छापेमारी करते 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मौके से कच्ची शराब बनाने वाला तीन हजार लीटर लहन को नष्ट कर दिया। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर चार आरोपी फरार हो गए। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान ने बताया मुखबिर की सूचना पर लक्सर पुलिस की एक टीम गठित कर अवैध शराब के खिलाफ बाणगंगा में एक टापू पर छापेमारी की गई, जिसमें मौके से 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, और मौके से तीन हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया। वही भारी मात्रा में शराब बनाने के भट्टी सहित अन्य भारी तादाद में उपकरण भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया इसमें फरार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button