मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने अमेरिकन टूरिस्टर शोरूम का फीता काट दिया उद्घाटन
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने सिविल लाइन स्थित अमेरिकन टूरिस्टर शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज युवा नौकरी पर आश्रित ना होकर स्वरोजगार या व्यावसायिक तौर पर रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि आज युवा वर्ग जहां शिक्षित होकर स्वरोजगार के क्षेत्र में अन्य बेरोजगार युवाओं रोजगार उपलब्ध करा रहा है, तो वहीं ऐसे युवाओं के लिए भी उनकी ये पहल एक प्रेरणादाई है। उन्होंने अमेरिकन टूरिस्टर स्वामी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपने व्यावसायिक कार्यों में निरंतर सफलता हासिल आगे बढ़ें। पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने भी अपनी बधाई देते हुए उनके आगे बढ़ने के लिए अपनी शुभकामना दी। अवसर पर साधुराम जैन, अमन जैन, सिद्धार्थ जैन, सुभाष जैन, कविता जैन, वंदना जैन, स्वाति जैन, शौर्य जैन, सुहानी जैन, दीपक वैश्य, रेनू वैश्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।