अलाव में इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी गीली पाए जाने पर भुगतान नही: मेयर गोयल
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुडकी। नगर में बढ़ते सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। मेयर गौरव गोयल ने बताया कि उन्हें लगातार सभी जगह से शिकायतें मिल रही हैं, की अलाव जलाने के लिए निगम से जाने वाली लकड़ी बेहद गीली हैं। मेयर गौरव गोयल ने निगम गोदाम का निरीक्षण किया, जहां पाया कि वास्तव में लकड़ी बेहद गीली हैं।लकड़ी सप्लायर द्वारा गीली लकड़ी सप्लाई करना निगम के अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। मेयर गौरव गोयल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गीली लकड़ी बिल्कुल भी नहीं जलाई जाएगी और ऐसे व्यक्ति जो गीली लकड़ी डाल रहा है, उसका भुगतान कदापि न किया जाएगा। मेयर के साथ निरीक्षण करने वालों में पार्षद संजीव राय टोनी, वीरेंद्र गुप्ता, सुबोध चौधरी, डा. नवनीत शर्मा, मंजू भारती, विजय रावत, अजय प्रधान, रमेश जोशी, अनूप राणा, सचिन कश्यप आदि लोग उपस्थित थे।