हरिद्वार

खुद को गृहमंत्री का बेटा बताकर विधायक आदेश चौहान से मांगे थे पैसे

एक नटवरलाल को बहादराबाद पुलिस ने किया दिल्ली से गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। खुद को गृहमंत्री का बेटा बताकर रानीपुर विधायक आदेश चौहान से पांच लाख रूपए की डिमांड करने के मामले का खुलासा करते हुए बहादराबाद थाना पुलिस एवं सीआईयू ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा व नैनीताल विधायक सरिता आर्य से भी पैसे मांगे थे। विधायकों से पैसे मांगने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नैनीताल व कोतवाली रुद्रपुर में भी मुकदमे दर्ज हैं। पैसों की तंगी और लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन तीन दोस्तों ने मिलकर पूरी साजिश रची थी। आरोपियों में एक खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव बताकर विधायक से पैसे ऐंठने के प्रकरण में 2024 में जेल जा चुका है। गौरतलब है कि 16 फरवरी को विधायक आदेश चौहान के जनसंपर्क अधिकारी रोमिश कुमार ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा आदेश चौहान को फोन कर खुद को केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह का पुत्र बताते हुए पैसो की मांग करने के सम्बंध में थाना बहादराबाद में मुकद्मा दर्ज कराया था। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सीओ ज्वालापुर के नेतृत्व टीमें गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीमों ने मोबाईल नंबरों की सीडीआर, आईएमईआई व समय-समय पर बदल रही लोकेशन का गहराई से विवेचन करते हुए गाजियाबाद व दिल्ली में एक के बाद एक कई ठिकानों पर लगातार दबिश देते हुए सोमवार की देर शाम एक आरोपी प्रियांशु पन्त पुत्र बसन्त बल्लभ पंत निवासी सिमाल गांव बेरीनाग जनपद बागेश्वर उत्तराखण्ड हाल निवासी 1085 ए-ब्लाक जीडी काँलोनी मयूर विहार थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली को दिल्ली से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू से स्नातक प्रियांशु ने पैसों की तंगी व लग्जरी लाइफ के चलते अपने अन्य दो साथियों उवेश अहमद व गौरवनाथ के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने का प्लान बनाया। जानकारीनुसार उन्होंने रूद्रपुर विधायक शिव अरोडा व नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्य को भी फोन कर पैसे की डिमाण्ड की थी। जिनके विरूद्ध कोतवाली नैनीताल व कोतवाली रूद्रपुर में भी अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। उवेश अहमद को भी रुद्रपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बी वारंट पर उसे हरिद्वार लाया जाएगा। गौरवनाथ वर्ष 2024 में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव बताकर विधायक से पैसों की डिमांड करने पर नासिक से जेल जा चुका है। प्रकरण प्रधानमंत्री कार्यालय व गृहमंत्री से जुडा होने के कारण पूरे मामले पर हरिद्वार पुलिस के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसियों द्वारा भी कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एसओ बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़, एसआई यशवीर सिंह नेगी, हेडकांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल बलन्त सिंह व सीआईयू कांस्टेबल नरेंद्र शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button