लक्सर

विधायक उमेश कुमार ने निजी खर्च से महाराजपुर खुर्द में संत समाधि स्थल का कराया जीणोद्धार

कराई 10 हजार लोगों के प्रसादी भोजन की व्यवस्था, उमड़ा जन सैलाब

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। उत्तराखंड में खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा अपनी निर्दलीय जीत से पूर्व और उसके पश्चात लगातार विधायक निधि की अपेक्षा विभिन्न क्षेत्रों में निजी खर्च पर कईं विकास योजनाओं और समाज हितकार्यों को अंजाम दिए जाने की सुर्खियां चर्चाओं में बनी रहती है, और आज भी इसका एक अनोखा और काबिले-तारीफ उदाहरण देखने को मिला है। दरअसल आपको बता दें लक्सर तहसील क्षेत्र के महाराजपुर खुर्द गांव में आपदाग्रस्त इलाकों का भ्रमण के दौरान महान संत संतराम जी की समाधि और उनके प्रांगण के क्षतिग्रस्त हालातों का संज्ञान लेते हुए, पुनर्निर्माण अथवा जीर्णोद्धार का कार्य शुरू विधायक उमेश कुमार द्वारा कराया गया था।

जिसका निर्माण कार्य पूरा होने पर आज सैकड़ो संतों और हजारों ग्रामीणों के बीच महान संत संतराम जी की समाधि स्थल पर एक विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण पर शिरकत करने के लिए पहुंचे जहां खानपुर विधायक उमेश कुमार का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहां कि हमें महान संत संतराम जी की समाधि पर आपदा के दौरान भ्रमण कर स्थानीय ग्रामीणों से मौके की क्षतिग्रस्त स्थिति की जानकारी प्राप्त हुई थी और उनके द्वारा निर्णय लेकर निजी खर्च से समाधि प्रांगण का जीर्णोद्धार पूर्ण कराया गया है, और वही आज महान संत के स्मरण में विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया है। जिसमें लगभग 10 हजार लोगों को भंडारे में प्रसादी भोजन की व्यवस्था भी शामिल की गई है।

Related Articles

Back to top button