हरिद्वार

नई उड़ान ने ख़ास बच्चों के साथ बाँटी खुशियाँ

नीटू कुमार हरिद्वार सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। जहाँ ठंड और बरसात ने जीवन को अस्तव्यस्त किया हुआ है और आमजन विशिष्ट और नागरिकों को घर में दुबकने को मज़बूर कर दिया है, वहीं नई उड़ान परिवार के सदस्यों ने तय किया कि वात्सल्य वाटिका के अनुशासित बच्चों के बीच जाकर कुछ पल खुशियाँ बाँटी जाएँ। पूरी उड़ान टीम ने गर्मजोशी से बच्चों के बीच बारिश की फुहारों के बीच, फल वितरण, स्नैक्स और अल्पाहार के साथ कोविड महामारी से बचने के उपाय और सोशल डिस्टेंस, मॉस्क के सही प्रयोग एवं सामाजिक दूरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नई उड़ान परिवार की फाउंडर सदस्या विनीता गोनियाल ने बताया कि संस्था का प्रयास रहता है कि समाज के हर वर्ग और आयु के नागरिकों तक हम सकारात्मक ऊर्जा एवं सामाजिक समरसता के निमित्त सदभावना व नैतिक मूल्यों का प्रसार करते रहें। जिससे राष्ट्र की उन्नति में अधिक से अधिक योगदान दे सकें। वात्सल्य वाटिका के बच्चों ने बढ़चढ़ कर नई उड़ान के बारिश और कंपकपाती ठंड की बीच एक स्मरणीय दिन बिताया। नई उड़ान की ये पहल आगे भी ऐसी ही जारी रहेगी और किसी न किसी माध्यम से इन नई पीढ़ी के बच्चों के बीच नैतिकता और संस्कारों के साथ नव युग निर्माण में सहयोग देती रहेगी। बच्चों के साथ-साथ वात्सल्य वाटिका के शिक्षकों एवं प्रबंधिका मन मोहन अग्रवाल ने भी नई उड़ान की पहल को सराहनीय कदम बताया एवं प्रशंसा की साथ ही आगे ही हमें ऐसे अवसर प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। नई उड़ान के सभी सदस्यों ने उनको धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया। इस विशेष आयोजन में नई उड़ान संस्था से संरक्षक मोनिका अरोरा, इशिता अरोरा, प्रीति गुप्ता, विभा गर्ग, सुरभि गर्ग, संदीप खन्ना, प्रियंका पांडे, गुन्नमय गोनियल, प्रियदर्शिनी सिंह व आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button