हरिद्वार
हॉकी स्टेडियम का नाम वंदना कटारिया के नाम से रखा जाना एक ऐतिहासिक कदम: आरती सैनी
नीटू कुमार हरिद्वार जिला सवांददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। डिस्टिक वूशु एसोसिएशन की सचिव और मार्शल आर्ट गेम वूशु की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने उत्तराखंड सरकार द्वारा रोशनाबाद जिला मुख्यालय में हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वंदना कटारिया केेे नाम पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का नाम रखे जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री अरविंद पांडे का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और उत्तराखंड और हरिद्वार के खिलाड़ियों को आगे आकर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खेल जगत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, जिसका उत्तराखंड का खेल परिवार तहे दिल से स्वागत करता है।