नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेलवेज ने लक्सर के सभी रेलवे स्टेशनों का किया भ्रमण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
फिरोज अहदम जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। शुक्रवार को उत्तराखंड जीआरपी के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती ने लक्सर जीआरपी थाना क्षेत्र मे आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। वही लक्सर रेलवे स्टेशन पर खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा को सही करने के संबंध में रेलवे के अधिकारियों से वार्ता कर आगामी क्रिसमस पर्व और नववर्ष को देखते हुए ट्रेनों के माध्यम से आने वाले सैलानियों की सुरक्षा और कोविड-19 से बचाव के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए, साथ ही साथ थाना जीआरपी लक्सर के कार्यालय भवनों व महिला डेक्स का भी भ्रमण कर पाई गई खामियों को भी ठीक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं उन्होंने लक्सर में नियुक्त सभी अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों में संवेदनशील रहने और कोविड-19 का स्वयं व ड्यूटी के दौरान सभी आने जाने वाले यात्रियों से भी पालन कराए जाने के लिए निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान प्रभारी एसओ ममता गोला रेलवे पुलिस बल उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह नेगी, उप निरीक्षक सुभाष चंद्र, एचसीपी दलवीर सिंह, एचसीपी साबर सिंह, एचसीपी राकेश चंदोला, एचटीसी सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र शाह व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।