हरिद्वार

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जताया वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय पालीवाल की माता के निधन पर शोक

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। रविवार को हरिद्वार आए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पूर्व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय पालीवाल के शिवलोक कालोनी स्थित आवास पर पहुंचकर उनकी माता स्वर्गीय किरण पालीवाल के निधन पर शोक जताया और श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। यशपाल आर्य ने कहा कि स्वर्गीय किरण पालीवाल ने ममतामयी मां और कुशल ग्रहणी के रूप में परिवार को आगे बढ़ाया। मां गंगा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। श्रद्धांजलि देने के पश्चात यशपाल आर्य रानीपुर मोड़ स्थित होटल पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, कांग्रेस नेता सुनील अरोड़ा, अनिल भास्कर, जतिन हांडा, हिमांशु बहुगुणा, प्रवीण अरोड़ा, गौरव अरोड़ा सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button