हरिद्वार

तैराकी प्रतियोगिता में आईआरबी द्वितीय के तैराक एवं क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता मे 31वीं वाहिनी पीएसी व जनपद टिहरी गढ़वाल के धावक-धाविकाओं ने अपनी टीम को दिलायी विजेता ट्रॉफी

समापन: तैराकी प्रतियोगिता में आई०आर०बी द्वितीय के आरक्षी कन्हैया कुमार को घोषित किया गया सर्वश्रेष्ठ तैराक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। 12 जून को शुरू हुए 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के जीवन रक्षक प्रशिक्षण केन्द्र में प्रचलित अन्तर्जनपदीय, वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता-2024 के तीसरे दिन आज यानी शुक्रवार को विजेता-उप विजेता टीम एवं प्रतिभागियों को ट्रॉफी व मेड़ल प्रदान कर मुख्य अतिथि जन्मेजय खण्डूरी आईपीएस पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, यूपीसीएल, सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड द्वारा की गयी प्रतियोगिता के समापन की घोषणा। प्रतियोगिता के अन्तिम दिवस शुक्रवार को आयोजित तैराकी प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत 200 मीटर व्यक्तिगत मिड़ले में आरक्षी कन्हैया कुमार आईआरबी द्वितीय देहरादून ने प्रथम, गोताखोर जलपुलिस मनोज बहुखंडी जनपद हरिद्वार ने द्वितीय तथा मुख्य आरक्षी अनिल कुमार 31 पीएसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर फ्री स्टाइल मे फायरमैन नितेश खेतवाल एसडीआरएफ देहरादून ने प्रथम, विनेश खेमान आईआरबी द्वितीय देहरादून ने द्वितीय तथा आरक्षी राहुल कुमार 40 पीएसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बटर फ्लाई में अपर उनिसपु विनय सिंह जनपद चंपावत ने प्रथम, आरक्षी ओम दत्त आईआरबी द्वितीय देहरादून ने द्वितीय तथा मुख्य आरक्षी अनिल कुमार 31 पीएसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर फ्री स्टाइल में गोताखोर जलपुलिस मनोज बहुखंडी जनपद हरिद्वार ने प्रथम, आरक्षी नवीन सिंह एसडीआरएफ देहरादून ने द्वितीय तथा आरक्षी योगेश सिंह 31 पीएसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में मुख्य आरक्षी बीरेंद्र अधिकारी 46 पीएसी ने प्रथम, अरक्षी पुष्करलाल शाह आईआरबी प्रथम ने द्वितीय तथा अपर गुल्मनायक ओमप्रकाश 40 पीएसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन दिवस पर श्री प्रदीप कुमार राय, आयोजन सचिव, सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने प्रतियोगिता की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर बताया कि 12 जून से 14 जून तक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में आयोजित इस 22वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय, वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता में 09 जनपद, 05 वाहिनियों तथा एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून व उत्तराखण्ड रेलवेज सहित कुल-16 टीमों के 209 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता को अनुशासित, निर्विवाद एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्णायकगणों एवं टाइम कीपरों की प्रशंसा की गयी। सभी प्रतिभागियों द्वारा अनुशासित रहकर खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। इन प्रतियोगिताओं मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन आगामी अखिल भारतीय पुलिस प्रतियोगिता के लिए उत्तराखण्ड पुलिस टीम हेतु किया गया है। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रधानाचार्य, पुलिस महानिरीक्षक, एटीसी, पीएसी, हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार का आभार व्यक्त किया गया साथ ही वाहिनी के शिविरपाल, समस्त दलनायक, सूबेदार मेजर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्यों की भी सराहना की गयी। आयोजन सचिव द्वारा बताया गया कि क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी विजेता व 46 पीएसी उपविजेता तथा महिला वर्ग में जनपद टिहरी गढ़वाल की टीम विजेता और 31 पीएसी उपविजेता रही। पुरुष वर्ग में आरक्षी महेन्द्र बिष्ट 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर एवं महिला वर्ग में महिला आरक्षी मन्जू गोस्वामी जनपद अल्मोड़ा ने व्यक्तिगत स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। तैराकी प्रतियोगिता में आईआरबी द्वितीय देहरादून विजेता एवं एसडीआरएफ देहरादून ने उप विजेता चैम्पियनशिप प्राप्त की। 05 स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले आरक्षी कन्हैया कुमार आईआरबी द्वितीय को सर्वश्रेष्ठ तैराक घोषित किया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रतियोगियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी विजेता खिलाडियों को बधाई दी गयी एवं ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए गये।
इस अवसर पर ऋतु राय उपवा अध्यक्षा, पूजा पंवार उपवा उपाध्यक्ष 40 पीएसी, सुरजीत सिंह पँवार उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, सुश्री अरुणा भारती उप सेनानायक एटीसी हरिद्वार, पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज स्वप्निल मुयाल,सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक डीपी जुयाल, डॉ० अमन गुप्ता, समाज सेवी जनपद हरिद्वार, फार्मेसिस्ट भाग सिंह रमोला, राजपाल सिंह रावत शिविरपाल, ओमप्रकाश, महिपाल सिंह, राकेश धीमान, कमल सिंह सभी दलनायक एवं विक्रम सिंह भण्डारी, सू० सैन्य सहायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button