हरिद्वार की गूंज (24*7
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने उच्च अधिकारी गणों द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उच्च अधिकारी गणों के दिशा निर्देशन में पुलिस की टीम द्वारा विशेष अभियान चला गया था, जिसमें अभियुक्त इकराम पुत्र रियासत निवासी खड़ंजा कुतुबपुर को 315 बोर के एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आज उसे जेल भेजा जा रहा है।