हरिद्वार

चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार की टीम ने सोने के कुंडलो पर झपट्टा मार फरार हुए तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। अनीता पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम जगजीतपुर थाना कनखल द्वारा अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्तियों द्वारा वादिनी के कानों पर झपट्टा मारकर कानों से दो सोने के कुंडल छीन कर भाग जाने के संबंध में थाना कनखल में मु0अ0सं0 430/21 धारा 356, 379 अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना प्रभारी चौकी उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार के सुपुर्द की गई। उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के अथक प्रयासों के द्वारा घटनास्थल से लेकर कैमरों का गहन अध्ययन करने पर निम्न अभियुक्त गणों के हुलिया और नाम पते की जानकारी हुई। पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए उक्त घटना का अनावरण कर सचिन कश्यप पुत्र ओमपाल पल्लवपुरम फेस वन थाना पल्लवपुरम मेरठ, अजय कुमार पुत्र महेंद्र सिंह मुखिया गली थाना कोतवाली नगर हरिद्वार, शिवम सोनी पुत्र अशोक सोनी निवासी मकान नंबर 226 राम नगर गली नंबर 2 थाना कंकरखेड़ा मेरठ को मय चोरी किए सोने के कुंडल के साथ खोकरा तिराहा जमालपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, उपनिरीक्षक अजय कृष्ण, कांस्टेबल वीरेंद्र, कांस्टेबल पप्पू कश्यप, कांस्टेबल भरत, कांस्टेबल बलवंत मौजूद रहै।

Related Articles

Back to top button