लक्सर

पथरी थाना पुलिस की अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई, 135 लीटर कच्ची शराब बरामद

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। पथरी थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अलग-अलग जगहो पर छापेमारी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वही इस दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए, पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर ग्राम बादशाहपुर तिराहे से अभियुक्त अरविंद पुत्र अतर सिंह निवासी बादशाहपुर को 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर मुखबिर की सूचना पर ग्राम दीनारपुर में अवैध कच्ची शराब की भट्टी मय उपकरण सहित 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया इस दौरान मौके पर भट्टी लगाकर शराब बना रहे तीन अभियुक्त गुरु लाल पुत्र कश्मीर, राजू पुत्र बलवीर, जितेंद्र पुत्र विरसा ग्राम दीनारपुर मौके से फरार हो गए, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्दी ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, उप निरीक्षक राजेंद्र पवार, कांस्टेबल देवेंद्र, कांस्टेबल संतोष, कांस्टेबल सुशील, कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल संदीप राणा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button