पथरी थाना पुलिस की शराब तस्करों के ठिकानों पर बड़ी कार्यवाही
50 लीटर कच्ची शराब बरामद कर हजारों लीटर लहन किया नष्ट, मौके से दो शराब तस्कर फरार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार की पथरी थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को जारी रखते हुए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे नशीले मादक पदार्थ की रोक थाम और नशा तस्करो की धर पकड़ अभियान के तहत कच्ची शराब बनाने वाले तस्करों के ठिकानो पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापामारी के दौरान पथरी पुलिस की टीम ने क्षेत्र के सहदेव खेड़ा से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब मयभट्टी उपकरण सहित मौके से 1800 लीटर कच्ची शराब बनाने वाले लहन को भी नष्ट कर दिया बता दें की इस दौरान दो आरोपी मौके से फरार हो गए। वही पथरी थाना अध्यक्ष रविंन्द्र कुमार का कहना है की दोनों फरार अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही पुलिस टीम फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है। जल्द ही फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में अ० उप निरीक्षक प्रवीण कुमार कांस्टेबल राकेश नेगी सहित होमगार्ड अनुज आदि शामिल रहे।