उत्तराखंड

आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर पौड़ी पुलिस ने यूपी पुलिस से की बॉर्डर मीटिंग

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में आज अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी द्वारा आई एच एल एस बी०एल रोड़ में जनपद बिजनौर के पुलिस अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग कर चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दोनो प्रदेशो के सीमावर्ती जिलो में तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी है। बैठक में अपराधियों पर निगरानी रखने, बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने, वांछित अपराधियों का ब्योरा साझा करने, अन्तर्राज्यीय चेक पोस्टों पर पैनी नजर रखने, संदिग्ध लोगों पर नजर और सघन वाहन चेकिंग चलाने, अवैध हथियारो की बरामदगी, चेक पोस्टों से निकलने वाले दुपहिया और चौपहिया वाहन सवारों पर नजर रखने, चुनाव के दौरान नगदी एवं प्रलोभन देने वाली वस्तुओ का आदान प्रदान होने की स्थिति में संयुक्त कार्यवाही करने व अवैध रूप से लाई जाने वाली शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों पर रोकथाम करने के संबंध में चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button