पौड़ी

पौड़ी पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों पर नकेल कसने में कर रही कड़ी कार्यवाही

सतपुली थाना क्षेत्र में दुकान में हुई चोरी की घटना का पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने 24 घण्टे में किया खुलासा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। उत्तराखंड में अपराध नियंत्रण को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए गए हैं, निर्देशों का पालन करते हुए पौड़ी पुलिस द्वारा जिले में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। वहीं पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के परिणाम स्वरूप जनपद में हुई चोरियों के खुलासे करने में सफल हो रही है। वहीं पौड़ी पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सतपुली थाना जनपद पौड़ी गढ़वाल में मनोज सिंह पुत्र शसराम सिंह निवासी ओडल सैण, द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया, जिसमें बताया कि बांघाट रोड सतपुली बाजार में स्थित उनकी दुकान में चोरी हो गई है जिसमें दुकान में रखे 10,000 रूपए चोरी हो गए हैं। जिसमें पुलिस ने शिकायत के आधार पर सतपुली थाना में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। वहीं पौड़ी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए सतपुली थानाध्यक्ष को टीम गठित कर चोरी की घटना का सफल अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम के अथक प्रयासों एवं कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष नेगी पुत्र सुखपाल नेगी को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया गया व गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं सतपुली थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को 24 घण्टे में गिरफ्तार करने पर सराहना करते हुए पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा पुलिस टीम को बधाई दी। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज रावत, मुख्य आरक्षी मुकेश दत्त, मुख्य आरक्षी त्रिलोक सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button