हरिद्वार

स्वच्छ भारत ही रखेगा सशक्त भारत की नींव

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। आज एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार में कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, रुड़की के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने संदेश में कॉलेज के इस प्रयास के लिए आयोजको की प्रशंसा करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलायी गई इस मुहिम के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। श्री महंत ने कहा कि स्वच्छ भारत ही एक सशक्त भारत की नींव साबित होगा। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील बत्रा ने स्वच्छता को बेहतर करने के लिए अपने विचार प्रतिभागियों के साथ साझा किए एवम कूड़े के प्रबन्धन के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा निरंतर पर्यावरण के संरक्षण हेतु सफल प्रयास किए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों के चलते भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उपक्रम द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान में सराहनीय कार्य करने हेतु कॉलेज को उत्तराखण्ड राज्य के शीर्ष 10 संस्थानों में नामित होने पर प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ लक्ष्मी नारायण ठकुराल ने तकनीकी सत्र में समुचित कूड़ा प्रबंधन की वैज्ञानिक विधियों को समझाया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हो रहे प्रयासों की भी विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान से आए वैज्ञानिक डॉ रुचिर पाटीदार ने स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी देते हुए जल संसाधनों के समुचित संरक्षण तथा संवर्धन की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन पर्यावरण प्रकोष्ठ तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ विजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों के लिए पर्यावरण जागरूकता पर एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमे प्राध्यापकों में डॉ लता शर्मा तथा विद्यार्थियों में दिव्यांशु, मिथुन, श्रेया नामदेव, ईशा कश्यप, अंजलि परिहार को पुरस्कृत किया गया। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष ने विनय थपलियाल द्वारा
सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज परिसर में फलदार वृक्षों का पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ एल एन ठकुराल द्वारा सभी को पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता संवर्धन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ ओमप्रकाश, अमित रावत, पदम कुमार शर्मा, राहुल कुमार, प्रदीप पंवार, डॉ आशा शर्मा, डॉ मोना शर्मा, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ पल्लवी, डॉ रजनी सिंघल, रश्मि डोभाल, सुगंधा वर्मा, आकांक्षा पांडे, विनीत सक्सेना, यादवेंद्र सिंह, प्रिंस श्रोत्रिय, रचना गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button