हरिद्वार

जल संस्थान की लापरवाही से पानी को परेशान हरिद्वार की जनता: सुनील सेठी

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की शिकायत की। सेठी ने कहा कि गर्मी सीजन शुरू होते ही सभी काम विभागो को याद आते है सर्दी के समय जरूरी काम क्यों नही निपटाए जाते जल संस्थान द्वारा इस पर जिम्मेदार अधिकारियों को तलब किया जाना चाहिए। यात्रा सीजन शुरू हो चुका है और श्रद्धालु हो या आमजनता पानी के लिए महंगी बोतल खरीदने को मजबूर है जहा सरकारी नल है वहा ही पानी नही बल्कि बोतले बिक रही है। कई जगह शहर में पानी की लीकेज है जहा मन करता ठेकेदारों द्वारा सड़के खोद कर छोड़ दी जाती है लीकेज का स्थाई समाधान नही किया जाता है पानी का बिल पूरे 24 घंटे का और पानी सिर्फ 4 घंटे जिसमे 2 घंटे सुबह 2 शाम उसमे भी लो प्रेशर की समस्या है। कई कालोनियों में पूरा पूरा दिन पानी उपलब्ध नही हो पाता। अनुभवहीन ठेकेदारों से मरम्मत कार्य करवा और लाइनों का नुकसान किया जा रहा है जल संस्थान की लारहवाही जनता पर गर्मी सीजन में भारी है जिसे सुधारना आवश्यक है जिसके लिए गैर जिम्मेदार अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाए।

Related Articles

Back to top button