लक्सर

पालतू कुत्ते पिटबुल ने छात्र को किया घायल, गम्भीर हालत में हायर सेंटर रेफर

परिजनों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के गंनौली गांव में एक पालतू कुत्ते पिटकुल ने राजकीय प्राइमरी पाठशाला में घुसकर शिक्षा ग्रहण कर रहे कक्षा एक के छात्र पर गंभीर हमला कर दिया कुत्ते के हमले से कक्षा एक का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया छात्र को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों ने लकसर उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान को प्रार्थना पत्र देकर कुत्ते मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पीड़ित छात्र के परिजनों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि कुत्ता मालिके गणोली गांव का ही रहने वाला है जो शराब के नशे में कुत्ते को गांव में घूमाता रहता है, और कुत्तों के साथ लडाता रहता है शराब के नशे में कुत्ता मालिक स्कूल में चला गया कुत्ता उसके साथ था जहां कुत्ते ने हैंड पंप पर पानी पी रहे बच्चे पर गम्भीर हमला कर घायल कर दिया है। वहीं दूसरी ओर हमने लकसर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नलिंद से बात की उन्होंने बाताया की गंनौली गांव से हमारे पास एक बच्चे को लाया गया था जिसकी हालत गंभीर थी जिसे कुत्ते ने काटा था घाव गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button