हरिद्वार

एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत एक मामला प्रकाश मे आया है। मामला कोतवाली से सटे के मौहल्ले का बताया जा रहा है। 3 साल पहले एक महिला के पति की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। महिला के 4 बच्चे है। महिला का कहना है कि पति की मृत्यू के कुछ माह बाद मौहल्ला का ही एक युवक महिला के जीवन मे आया। उसने महिला को विश्वास में लिया और कहा कि तू चिन्ता मत कर, मैं तेरे साथ कुछ दिनों बाद विवाह कर लूंगा। बस जिस तरह मैं कहता हूं इस तरह कर। महिला युवक की बातों में आ गयी। और युवक ने महिला के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने शुरू कर दिए। महिला ने युवक से बोला यह सब ठीक नही है। उसके बाद भी युवक लगातार शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। और जब भी महिला युवक के ऊपर शादी का दबाव बनाती, तभी युवक कुछ ना कुछ बहाना बना लेता। पूर 2 साल गुजर गये। लेकिन युवक ने महिला से विवाह नही किया। तो महिला ने युवक पर दबाव डाला, तो युवक ने महिला के साथ मारपीट की और शादी से बिल्कुल इंकार कर दिया। महिला ने युवक से कहा कि मेरा जीवन बर्बाद मत कर पूरे मौहल्ले को मेरे और तेरे सम्बंधो की जानकारी है। तू मुझे पहले यह ना बोलता कि मैं तेरे साथ विवाह करूंगा। मैं अपना जीवन साथी चुन लेती। तूने मेरे साथ सही नही किया। युवक मानने को तैयार नही हुआ। मजबूरी में आकर महिला ने 30 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को शिकायती पत्र दिया। लेकिन उसके बाद भी ज्वालापुर कोतवाली ने कुछ कार्यवाही युवक के खिलाफ नही की। लगातार युवक ने 2 साल शारीरिक शोषण किया, महिला ने कहा कि मुझ न्याय चाहिए।

Related Articles

Back to top button