हरिद्वार

तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा घाटों के पास लगे गंदगी के अंबार

गम्भीर बीमारियों को न्यौता देते गंदगी के ढेर, प्रशासन हुआ बेखबर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार जो कि भारत देश की आस्था का केन्द्र है। पतित पावनी मां गंगा नदी में दिन भर लाखों श्रद्धालु दर्शन करने व स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन पिछले काफी समय से तीर्थ नगरी हरिद्वार में मां गंगा की मर्यादा को भी तार तार किया जा रहा है तो वहीं श्रद्धालुओं की आस्था के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के मुख्य गंगा घाटों पर व आस पास के अन्य घाटों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जबकि देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत का नारा दिया गया है। तो वहीं उत्तराखण्ड की डबल इंजन की सरकार के होते हुए तीर्थ नगरी हरिद्वार साफ सफाई की दुहाई मांग करती नजर आ रही है। हरिद्वार के भारत माता मन्दिर मार्ग की ओर गंगा घाटों के आस पास व बीच सड़क पर गंदगी के ढेर लगे रहते हैं जबकि इन घाटों पर दिन भर श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन करने व स्नान करने आते हैं, लेकिन गंदगी के ढेर देखते ही मन अशुद्ध हो जाता है। इन्हीं गंदगी के ढेर में गाय माता और छोटे छोटे बछड़े गंदगी खाते दिखाई देते हैं। लेकिन पर हरिद्वार जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। बड़े बड़े राजनीतिक मंचो पर व धार्मिक मंचो से गौ माता की रक्षा को लेकर बड़ी बड़ी बातें कर वाहवाही लूटने में लगे हैं। जबकि यही राजनेता या बड़े बड़े सन्त इन्हीं गंगा घाटों पर गंदगी के ढेर में गाय और बछड़े को कूड़ा खाते देखते हुए भी नजर फेर लेते हैं। आखिर हरिद्वार जिला प्रशासन हरिद्वार की गंदगी की ओर कब ध्यान देगा।

Related Articles

Back to top button