हरिद्वार

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित

विकास शर्मा विशेष सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(विकास शर्मा) हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर हरिद्वार के ऋषि कुल राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ धन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में हर क्षेत्र से जुड़े लोगों की कहीं न कहीं भूमिका रही है। इन 21 वर्षों में उत्तराखंड का चौमुखी विकास हुआ है। कहा कि कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को अगले बीस दिनों में टैबलेट का वितरण कर देंगे। यह बात डॉ धन सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर मंगलवार को ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका विकल्प रहित संकल्प, नये इरादे, युवा सरकार, उत्तराखंड विकास के स्वर्णिम पथ पर का विमोचन किया। धन सिंह रावत ने वैक्सीनेशन का उल्लेख करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। 15 दिसंबर तक सभी को दूसरी डोज लग जायेगी। कहा कि जब हम सब स्वस्थ रहेंगे, तभी प्रदेश का विकास होगा। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में डा. धन सिंह रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य बना था। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को संवारने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने एक नई परिपाटी शुरू की है। जिसके अंतर्गत उत्तराखंड स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप मनाया जा रहा है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डा. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. नरेश चौधरी, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक प्रदीप चौधरी समेत भाजपा के स्थानीय नेता व प्रशासनिक समेत विभागीअधिकारी गण शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button