देहरादून

रायवाला थाना पुलिस होली पर्व को लेकर अलर्ट

रायवाला थाना प्रभारी जितेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस रख रही नज़र

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा होली पर्व को लेकर जिले भर की पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी तरह से हुडदंग करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। वहीं निर्देशों का पालन करते हुए होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन के मौके पर रायवाला थाना पुलिस क्षेत्र में जगह जगह अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ नज़र रख रही है वहीं रायवाला थाना उप निरीक्षक गीता कुटीर चौकी प्रभारी विनय शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ हरिपुर कलां क्षेत्र में कड़ी नज़र रख रही है जिसमें मोतीचूर, प्रेम विहार चौक, बिरला फार्म चौक, भागीरथी स्कूल चौक पर होलिका दहन स्थल पर तैनात रहे। वहीं गीता कुटीर चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि होली पर्व को लेकर पुलिस अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ नज़र रख रही है। चौकी प्रभारी ने सभी क्षेत्रवासियों के होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और अपील करते हुए कहा कि होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। इस दौरान हरिपुर कलां क्षेत्र वासियों ने रायवाला थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गीता कुटीर चौकी प्रभारी विनय शर्मा, अपर उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, जसवीर सिंह, विमल सिंह, शहबान अली मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button