रानीपुर पुलिस ने अवैध 35 पव्वे देसी शराब सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत देर शाम को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा कांति पत्नी कल्लू निवासी जगजीत पुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार हाल पता हजारीबाग झुग्गी झोपड़ी सेक्टर दो बीएचएल निकट रेलवे पटरी थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार को 35 पव्वे देसी शराब पिकनिक ब्रांड के अवैध रूप से बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 22/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में म०का० 560 मोनिका, का०1384 ताजबर सिंह, का०167 स्वराज सिंह थाना रानीपुर हरिद्वार मौजूद रहे।