ब्राह्मण फेडरेशन का महाधिवेशन प्रारंभ, उद्घाटन में पहुंचे देश भर के प्रतिनिधि
राष्ट्र निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण: पंडित मदन कौशिक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के 40 वे स्थापना दिवस पर हरिद्वार के भूमा निकेतन में आयोजित महाधिवेशन में देशभर से फेडरेशन पदाधिकारी व ब्राह्मण प्रतिनिधि पहुंचे हैं फेडरेशन का उद्घाटन सत्र जगद्गुरु शंकराचार्य अनंत श्री विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज भूमा निकेतन के सानिध्य एवं राष्ट्रीय चिंतक, उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी पंडित मदन कौशिक के विशिष्ट आतिथ्य एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। आरंभ में फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने फेडरेशन के 40 वे स्थापना दिवस एवं फेडरेशन गतिविधियों व कार्यक्रम का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए देश भर से आए ब्राह्मण समाज जनों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि पंडित मदन कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण और प्रगति में सभी समाज जनों की भागीदारी महत्वपूर्ण और आवश्यक है। उन्होंने ब्राह्मण समाज जनों के लिए फेडरेशन द्वारा संचालित गतिविधि व कार्यक्रमों की सराहना करते हुए बताया कि सरकारी स्तर पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पात्र लोगों को राहत देने और प्रगति के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। सरकार देवस्थानों के विकास और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में युवा वर्ग को सहयोग व राहत देने तथा सामूहिक आयोजनों के माध्यम से समाज जनों को आपस में जोड़ने के लिए फेडरेशन की गतिविधियों को प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। अपने आशीर्वचन में जगतगुरु शंकराचार्य अनंत श्री विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज भूमा निकेतन ने कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति में सर्वे भवंतु सुखिनः की परंपरा रही है और सभी के कल्याण की कामना के साथ यहां कार्यक्रम व गतिविधियों का संचालन होता है, यह हमारी समृद्ध विरासत और परंपराओं का प्रमाण है। उन्होंने ब्राह्मण समाज जनों को समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका के प्रभावी विस्तार के लिए भी प्रेरित किया। अध्यक्षता करते हुए फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के दौर में फेडरेशन अपनी गतिविधियों को तकनीकी तौर पर समृद्ध बनाने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि महाधिवेशन में युवा व महिलाओं को केंद्रित कर कई योजनाओं व कार्यक्रमों के निर्माण हेतु महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया जाएगा उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न प्रांतो से प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर फेडरेशन से जुड़े संगठनों की गतिविधियों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। डॉक्टर ज्योति ने फेडरेशन के प्रयासों से ब्राह्मण समाज के लिए हुई विभिन्न उपलब्धियां की जानकारी दी तथा भावी योजनाओं को लेकर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष पाराशर, राष्ट्रीय सलाहकार के सी दवे एवं चंद्रशेखर शर्मा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशवराव कोंडॉपल्ली एवं वीक श्रोत्रिय, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष एन मालिनी, मीडिया प्रभारी प्रदीप द्विवेदी, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरीचंद भंवरलाल शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, पूनम चंद पारीक, गजाधर शर्मा, लोकेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव डॉ अरुण कुमार, जितेंद्र भारद्वाज, रमेश ओझा, प्रदीप मेनन, संदीप शर्मा, संगठन पदाधिकारी रेखा चतुर्वेदी, चंद्रिकाबेन त्रिवेदी एवं रागिनी रावल, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विदित शर्मा सहित देश के विभिन्न प्रांतो से आए फेडरेशन पदाधिकारी व समाजजन मौजूद रहे। कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं को पंडित विकास तिवारी, रमेश गौड़, संजय शर्मा, नीलाभ मिश्रा, हरिमोहन भारद्वाज आदि ने पूर्ण किया। उद्घाटन सत्र का संचालन डॉक्टर नरेश मोहन शर्मा ने किया एवं अंत में आभार समाजसेवी विकास तिवारी ने माना।
आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त किया
हरिद्वार। ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा सहित फेडरेशन के कोषाध्यक्ष केशव राव कोंडपल्ली एवं वीं के श्रोत्रिय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, फेडरेशन के मीडिया प्रभारी प्रदीप द्विवेदी, राष्ट्रीय सचिव डॉ अरुण कुमार ने शुक्रवार को भूमा पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित स्वामी अच्युतानंद जी तीर्थ महाराज से भेटकर आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त किया l इस दौरान स्वामी जी को फेडरेशन गतिविधियों की जानकारी दी गई l स्वामी जी ने फेडरेशन कार्यों के माध्यम से समग्र समाज के कल्याण हेतु जुटने का आह्वान किया।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रतिनिधि मिले फेडरेशन अध्यक्ष व महामंत्री से
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरीचंद भंवर लाल शर्मा के नेतृत्व में महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति एवं महामंत्री पदम प्रकाश शर्मा से भेंट की और संगठन की गतिविधियों व कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान फेडरेशन एवं महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी पूनम चंद पारीक, गजाधर शर्मा, लोकेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, रमेश ओझा आदि मौजूद रहे।