पौड़ी अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन का किया गया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी जिले की अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमति जया बलोनी द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम पुलिस लाईन के क्वार्टर गार्द में सलामी ली गई व सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात विभिन्न शाखाओं स्टोर, आरमरी, मैगजीन, वस्त्र भण्डार, जी०डी कार्यालय, मनोरंजन कक्ष, स्मार्ट कर्मचारी बैरक, परिवहन शाखा, फायर सर्विस की गाड़ियों, पुलिस लाईन में खड़ी क्रेन, भोजनालय, कैश कार्यालय, सी०पी०सी कैंटीन, चक्की, जिम, पुलिस अस्पताल सी०सी०टी०एन०एस के प्रशिक्षण कक्ष का निरीक्षण किया गया। वहीं निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन परिसर में की बैरिकों की साफ सफाई का भी जायजा लिया गया। महोदया द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को लाइन परिसर में कर्मचारियों का अनुशासन, टर्नआउट उच्च कोटि का बनाए रखने, बैरिकों व अवा सीय परिसर को साफ, सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति की देखभाल व रखरखाव ठीक रखने व अभिलेखों को अध्यावधिक करने, गाड़ियों की समय समय पर चैकिंग कर मरम्मत कार्य ठीक से करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।