सरकारी स्कूल में चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा जेल
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के महाराजपुर कला गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा दिया है, दोनों आरोपियों ने 26 सितंबर को विद्यालय के अंदर रखे गैस सिलेंडर को चोरी कर लिया था, जिसके बाद विद्यालय के सहायक अध्यापक भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने विद्यालय से चुराया गया गैस सिलेंडर भी बरामद किया है, दोनों आरोपी आशीष उर्फ मोंटू पुत्र जगपाल व राजा उर्फ राजकुमार पुत्र किरतपाल महाराजपुर कला गांव के ही निवासी है जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में अ०एस०आई भगत राम नौटियाल, कांस्टेबल अनिल कांस्टेबल मदन आदि मौजूद रहे।