हरिद्वार

स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत लघु व्यापारियों द्वारा रुड़की महापौर का किया स्वागत

विकास शर्मा विशेष सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(विकास शर्मा) हरिद्वार। राष्ट्रीय आजीविका मिशन प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के तहत उत्तराखंड राज्य फेरी नीति नियमावली को हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा क्रियान्वित करते हुए विकसित किए गए प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन, चंडी चौराहा ललतारो पुल मार्ग, बेल वाला में रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल के स्मार्ट वेंडिंग जोन पहुँचने पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने भगवा तिलक स्वरूपा भेंट कर मेयर के स्वागत के उपरांत, रुड़की नगर निगम मेयर गौरव गोयल ने अपनी टीम के साथ निरक्षण कर विकसित किए गए स्मार्ट वेंडिंग जोन की तकनीकी जानकारी अर्जित की। शिक्षा नगरी रुड़की में भी उत्तराखंड राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार फेरी समिति की बैठक के निर्णय पर 06 वेंडिंग जोन चिन्हित किए जा चुके हैं जिसमें प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन रुड़की में नहर पुल चुंगी तक लगभग सौ रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के लिए बिजली पानी शौचालय मूलभूत सुविधाओं, डिजिटल हाईटेक सुविधाओं के साथ बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर रुड़की नगर निगम महापौर गौरव गोयल ने कहा लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना का संरक्षण दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा प्रथम चरण में सौ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्मार्ट वेंडिंग जोन के रूप में विकसित किए जाने की कार्रवाई की जा चुकी है और निगम प्रशासन द्वारा सत्यापित रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को लाभार्थी सूची में सम्मलित कर आवेदन की प्रक्रिया लगभग 50% रेडी पटरी के लघु व्यापारी अपना चुके हैं इसी को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही आयुक्त को निर्देशित किया जाएगा अग्रिम औपचारिकता पूरी कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को एक साफ-सुथरी मूलभूत सुविधाओं के साथ स्वतंत्र स्वरोजगार करने के अवसर दिए जाएं। लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सही मार्ग दिखाना व उनको और जागरूक करने के लिए मेरे संघर्ष जारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button