लक्सर

कलियर शरीफ क्षेत्र के सौंदर्यीकरण व विकास को लेकर साबिर फ़रीदी विकास समिति ने उठाई आवाज़

100 करोड़ रुपये की योजना बनाने की रखी मांग विश्व प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। पीरान कलियर शरीफ के सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर साबिर फ़रीदी विकास समिति ने शासन-प्रशासन से विशेष पहल की मांग की है। समिति के अध्यक्ष रिज़वान साबरी ने एक पत्र के माध्यम से हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व पूर्व मुख्यमंत्री को संबोधित कर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सौ करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति दिलाए जाने की मांग की है। रिज़वान साबरी ने पत्र में कहा है कि पीरान कलियर शरीफ दरगाह हज़रत बाबा साबिर साहब का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और ज़ियारत के लिए पहुंचते हैं, लेकिन क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में उच्च शिक्षा, उच्च चिकित्सा, यूनिवर्सिटी, स्टेडियम, पार्क, लाइटिंग, शौचालय, सड़कें, पार्किंग और रेलवे रिजर्वेशन जैसी आवश्यक सुविधाएं पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं हैं। समिति ने शासन से अनुरोध किया है कि तीर्थ क्षेत्र में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ इन सुविधाओं के विकास के लिए विशेष बजट स्वीकृत किया जाए, जिससे क्षेत्र को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जा सके। रिज़वान साबरी ने कहा कि यदि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाती है तो न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि उनके दिए गये पत्र को माननीय हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम प्रेषित कर किया है उन्होंने कहा कि समिति द्वारा सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय योगदान दिया जा रहा है और भविष्य में भी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button