हरिद्वार

संत शिरोमणी गुरू रविदास ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर गाँव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। परम संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर के समिति अध्यक्ष राकेश कुमार ग्राम प्रधान पप्पू सिंह पाटिल ने सभी को रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई और वहाँ प्रसाद वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि संत रविदास के विचार और शिक्षाएं आडंबर छोड़कर सरल जीवन जीने की प्रेरणा देते है। संत शिरोमणि रविदास उन महान पुरुषों में से एक है। जिन्होंने समाज की धारा का रुख मोड़ दिया था। उनके दोहों और पदों से आम जनता का उद्धार हुआ। सहृदयी स्वभाव के संत रविदास संत ने जीवन पर्यन्त तत्कालीन समाज में व्याप्त जाति प्रथा का विरोध और कर्म को महत्ता दी। अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी। सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए आदर्श समाज की रचना में सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान पप्पू सिंह पाटिल, दीपक कुमार, अक्षय कुमार, मनोज कुमार, राजन, सुभाष प्रधान, अनिल, अर्जुन सिंह, मास्टर रमेश, अमित कुमार, कृष्णा, नवीन चौहान, सतीश कुमार, स्वराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button